मोहम्मद आमिर
आपको बता दें कि हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह आईपीएल में खेले और देखा जाता है कि कई देशों के लोग इसमें खेलते भी हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी इसमें खेलने से वंचित ही रहते हैं। आईपीएल के शुरुआती सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी खेले थे लेकिन फिर दोबारा इसमें नजर नहीं आए लेकिन अब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलने की तैयारी कर रहा है। यह है बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर। मोहम्मद आमिर इंग्लैंड की काउंटी डर्बीशर से बतौर लोकल खिलाड़ी के रूप में खेलने जा रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि मोहम्मद आमिर आने वाले सीजन में इस काउंटी से लोकल खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। आमिर पाकिस्तान के है लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वह अब दुनिया की अलग-अलग फ्रेंचाइजी लिगो में हिस्सा ले रहे हैं। उनका भी आईपीएल में खेलना एक सपना है।
* ये है रास्ता :
आपको बता दें कि मोहम्मद आमिर को ब्रिटेन का पासपोर्ट मिलने वाला है क्योंकि उनकी पत्नी ब्रिटेन के नागरिक है इसीलिए वह यहां से लोकल खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। इसकी वजह से उनका आईपीएल खेलने का सपना पूरा हो सकता है। मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं पासपोर्ट मिलने पर वह ब्रिटेन के नागरिक हो जाएंगे और इस तरह वह ब्रिटेन के खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में अपना प्रदर्शन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं लिया जाता है। आईपीएल के शुरुआती सीजन में जरूर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेले थे जिसमें शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर,कामरान अकमल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन इसके बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध लगातार बिगड़ गए और आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया जो अभी तक भी लागू है।
* मोहम्मद आमिर भारत को दे चुके हैं जख्म :
बता दे कि मोहम्मद आमिर वह खिलाड़ी है जो टीम इंडिया को जख्म दे चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था। इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को हार का सामना कराया था और इसमें मोहम्मद आमिर का बहुत बड़ा योगदान रहा था क्योंकि उन्होंने भारत के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया था। जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज शामिल है।