You will be redirected to an external website

नीरज ने फिर बना दिया रिकॉर्ड, दोहा डायमंड लीग में खिताब पर कब्जा

नीरज-ने-फिर-बना-दिया-रिकॉर्ड-दोहा-डायमंड-लीग-में-खिताब-पर-कब्जा

नीरज चोपड़ा

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा  फिर एक बार कमाल किया है नीरज ने फिर अपने खेल का आगाज कमाल तरीके से किया है दोहा डायमंड लीग में नीरज ने फिर कमाल का प्रदर्शन किया स्पोटर्स क्लब में आयोजित प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भला फेंक कर सबको चौंका दिया और इस मुकाबले में दूसरा प्रयास में 86.04 मीटर और तीसरे में 85.47 मीटर फेंका जिसकी काफी चर्चा है.

बता दें मुकाबले में चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 88.63  पर दूसरे स्थान पर रहे और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 85.88 मीटर के तीसरे स्थान पर रहे एक बार फिर नीरज ने  अपने भाला से कमाल किया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

एक बार फिर नीरज के प्रदर्शन की चर्चा है नीरज ने कमाल की किया है और 89.94 मीटर उनका सबसे सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन है और एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बन गया है बता दें 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी  में 2018 में 87.43 मीटर के चौथे स्थान पर रहे थे  और पिछले साल समग्र फिटनेस में कमी के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे.
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Wriddhiman-Saha-ने-गुजरात-के-लिए-जड़ा-सबसे-तेज-अर्धशतक
Read Next

Wriddhiman Saha ने गुजरात के लिए जड...