निकोलस पूरन
विंडीज टीम के निकोलस पूरन कमाल के खिलाडी है और मैदान पर कई बार कमाल कर चुके है लेकिन अगर आप क्रिकेट से अलग उनके क्रिकेट करियर की बात करे तो उनकी लव स्टोरी भी कमाल की है।
वेस्टइडीज क्रिकेट टीम स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन की चर्चा काफी लंबे वक्त से हैऔर पूरन ने मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में मैच विनिंग शतकीय पारी खेली है इसके साथ ही उनकी विडींज टी20 टीम में भी वापसी हुई है।
निकोलस पूरन की लव स्टोरी काफी फिल्मी है और 6 साल अपनी पत्नी मिगुएल कैथरीन को डेट करने के बाद पूरन ने उनसे शादी की और दोनो की पहली मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई एक दूसरे को डेट किया निकोलस ने 6 साल तक कैथरीन को डेट किया और साल 2020 में सगाई की और उसके बाद शादी कर ली ।