You will be redirected to an external website

इन तीन क्रिकेटर के रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाया, सिर्फ हो सकती है बराबरी

इन-तीन-क्रिकेटर-के-रिकॉर्ड-को-कोई-नहीं-तोड़-पाया-सिर्फ-हो-सकती-है-बराबरी

क्रिकेट रिकॉर्ड

क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाडी ने मैदान पर एक खास रिकॉर्ड बनाया है जो लंबे समय तक कायम रहे इन रिकॉर्ड में आप सचिन तेंदुलकर के 100 शतक डॉन ब्रेडमैन का 99.94 का औसत और युवराज सिंह का एक ओवर में 6 छक्के का रिकॉर्ड, ये कभी ऐसे रिकॉर्ड है जो बेहद खास है लेकिन तीन ऐसे खिलाडी भी है जिनके रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के जिम लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट हासिल किए उनका ये रिकॉर्ड टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि किसी विरोधी टीम के सिर्फ 10 बल्लेबाज ही आउट हो सकते है ऐसे में जिम लेकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी हो सकती है अभी तक भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ही टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट हासिल कर चुके है।


टेस्ट मैच की चारों पारियों में शतक
सुनील गावस्कर क्रिकेट की दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाडी है जिन्होंने टेस्ट की चारों पारियो मे शतक लगाया उन्होंने टेट मैच की पहली पारी दूसरी पारी और तीसरी पारी और चौथी पारी में शतक लगाया था इस रिकॉर्ड की बराबरी कोई नहीं कर पाया है।

एक गेंद में सबसे ज्यादा रन
साल 1894 में ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच मैच खेला गया जिसमें एक गेंदबाज पर 286 रन बन गए थे  आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसा हो सकता है जब बल्लेबाज ने गेंद को हिट किया तब गेंद पेड़ में फंस गई और जब तक गेंद वापस नहीं आई तक तक बल्लेबाज 286 रन दौड़ चुके थे लेकिन अब आसीसी ने नियम में बदलाव कर दिया है अब गेंद किसी भी चीज से टकरा जाए तो उसे डेड बॉल घोषित किया जाता है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

यशस्वी-ने-फिर-कर-दिखाया-डेब्यू-मैच-में-जड़-दिया-शतक-बना-दिया-अपने-नाम-ये-रिकॉर्ड
Read Next

यशस्वी ने फिर कर दिखाया ड...