You will be redirected to an external website

PL2023: पिता ने सिलेंडर बेचा... भाई ने ऑटो चलाई...और बेटा बन क्या कमाल का क्रिकेटर

PL2023-पिता-ने-सिलेंडर-बेचा-भाई-ने-ऑटो-चलाई और-बेटा-बन-क्या-कमाल-का-क्रिकेटर-

रिंकू सिंह

IPL का रोमांच दर्शकों के लिए खुशी और कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए करियर संवारने का मौका लेकर आया कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े और  रिंकू सिंह ने कमाल के बल्लेबाजी से काफी चर्चा बटोरी है और इतिहास भी रच दिया है। रिंकू सिंह केकेआर के लिए सुपर स्टार खिलाड़ी साबित हुए हैं लेकिन अगर आप रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी सुनेंगे तो आप बेहद इमोशनल हो जाएंगे नवी फेल रिंकू की परिवार की 
 हालत बेहद खराब रही पिता अलीगढ़ में घर-घर सिलेंडर का काम करते भाई ऑटो चलाते थे और रिंकू क्रिकेट खेला करते थे।

रिंकू सिंह ने अपने परिवार के लिए बेहद संघर्ष भी किया उनका परिवार मुश्किल दौर से गुजरा लेकिन रिंकू सिंह ने क्रिकेट को नहीं छोड़ा फिर उनका चयन उत्तर प्रदेश के अंदर 1920 में हुआ ।

रिंकू सिंह के पिता सिलेंडर घर-घर पहुंचाया करते थे अपने भाई से कहीं नौकरी करने की गुहार लगाई थी लेकिन आज यह खिलाड़ी का माल का बल्लेबाज साबित हुआ है और अपने बल्ले से फैंस का दिल जीत लिया है। रिंकू सिंह ने यूपी किए अब तक 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और कमाल की बल्लेबाजी की है और टी 20 में उनका रिकॉड 1392 रन का है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-में-9-साल-बाद-मैच-खेलने-उतरा-ये-घातक-खिलाड़ी-जानिए-कौन-है-खिलाड़ी-
Read Next

IPL में 9 साल बाद मैच खेलने उ...