इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को हालही में गिरफ्तार कर लिया गया इमरान खान हमेशा ही विवादों में रहे है क्रिकेटर रहते हुए भी इमरान खान हमेशा विवाद में घिरे रहे है क्रिकेट करियर में लव अफेयर्स को लेकर भी इमरान खान काफी चर्चा में रहे है बता दें हालही मे इमरान खान को गिरफ्तार कर तीन साल की सजा चुनाई गई है।
आज हम आपको इमरान खान के क्रिकेट करियर से जुडे विवाद के बारे में बताने वाले है जब इमरान खान क्रिकेट के मैदान से लव अफेयर को लेकर चर्चा में रहे है बता दें इमरान खान का सबसे पहले नाम बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन के साथ जुडा था इमरान और मुनमुन को लेकर काफी चर्चा में रहा है और दोनों के रिलेशन की काफी चर्चा रही है।
70 की दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल जीनत अमान के साथ ही इमरान खान का नाम जुड चुका है और एक रिपोर्ट की माने तो दोंनो का रिलेशन काफी परवान चड गया था।इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी किताब में कई खुलासे किये है उहोंने इमरान और जीनत का भी जिक्र किया है कहा जाता है कि इमरान भारत दौरे पर मैच खेलने आते थे तो जीनत से भी मुलाकात करना नहीं भूलते थे। इमरान की शादीशुदा जिदंगी भी लिव लाइफ की तरह रही है और उन्होंने तीन शादिया की बुशरा बीबी इमरान की तीसरी पत्नी है इमरान ने रेहम खान से शादी की थी और उन्होंने जेमिमा गोल्डस्मिथ से भी शादी की थी।