You will be redirected to an external website

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने विराट कोहली की दीवानी भारतीय लड़की से की शादी!

पाकिस्तानी-क्रिकेटर-ने-विराट-कोहली-की-दीवानी-भारतीय-लड़की-से-की-शादी-

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं मैदान पर हसन अली की गेंदबाजी की काफी तारीफ होती है वहीं दूसरी ओर हसन अली की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है जिसकी चर्चा छाई रहती है।  तेज गेंदबाज हसन अली कमाल के गेंदबाज कहे जाते हैं तेज गेंदबाज ने साल 2019 में भारतीय महिला इंजीनियर शामिया आरजू से दुबई में निकाह किया था इन दोनों के लव स्टोरी बेहद दिलचस्प हैं और इनकी लव स्टोरी के चर्चे होती है क्योंकि हसन अली पाकिस्तान में रहते हैं जबकि उन्हें प्यार भारत में रहने वाले शामिया आरजू से हुआ था।

हसन अली की पत्नी शामिया आरजू बेहद खुबसूरत है और सोशल मीडिया पर तस्वीर काफी पसन्द की जाती है और कमाल के ड्रेसिंग सेंस से चर्चा में रहती है दोनों की जोड़ी काफी कमाल की है और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसन्द की जाती है।


हरियाणा की रहने वाली है शामिया

शामिया आरजू हरियाणा के नूह जिले के मेवात की रहने वाली है और दोनों की पहली मुलाकात दुबई में हुई थी और वहीं से प्यार की शुरुआत हुई है पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई है और दोनों ने दुबई में शादी रचाई है।

कभी विराट कोहली को करती थी पसन्द

शामिया आरजू कभी विराट कोहली पसन्द करती थी उन्होने पहले फेवरेट बल्लेबाज विराट कोहली को बताया था और पसंदीदा गेंदबाज हसन अली को बताया था। आपकों जानकर हैरानी होगी की हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने वाले चौथे क्रिकेटर है इससे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक ने भारतीय लड़की से शादी की है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Arjun-Tendulkar-को-इस-विदेशी-लड़की-ने-दे-दिया-धोखा-गर्लफ्रेंड-ने-लड़की-से-ही-कर-ली-सगाई
Read Next

Arjun Tendulkar को इस विदेशी लड़की ...