You will be redirected to an external website

खराब फॉर्म से जूझ रहे पृथ्वी शॉ का कमाल, काउंटी क्रिकेट में जड़ दिया दोहरा शतक

खराब-फॉर्म-से-जूझ-रहे-पृथ्वी-शॉ-का-कमाल-काउंटी-क्रिकेट-में-जड़-दिया-दोहरा-शतक

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ लंबे वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे है और यही वजह है कि टीम में जगह नहीं बना पाए है लेकिन एक बार फिर पृथ्वी शॉ चर्चा में है जब काउंटी क्रिकेट में पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड कमाल कर दिया पृथ्वी शॉ ने समरसेट के खिलाफ 153 गेदों पर 244 रुन की शानदार पारी खेली और चर्चा में छा गए पृथ्वी शॉ ने अपनी पूरी पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए और 129 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया और एक बार फिर फॉर्म में लौटने का संकेत दे दिया है।


बता दें इन दिनों पृथ्वी शॉ का भविष्य अंधकार में चल रहा है हालांकि कभी उन्हे भविष्य का स्टार खिलाडी कहा गया था अंडर 19 स्तर पर बड़ी सफलता के बाद शॉ को अपने सीनियर करियर की भी शानदार शुरुआत मिली थी और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जडा था और उसके बाद भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को जगह मिली थी  हालांकि पृथ्वी शॉ को लेकर काफी विवाद रहा है और इसी के चलते क्रिकेट करियर पर भी खत्म होता दिख रहा था लेकिन एक बार फिर पृथ्वी ने वापसी की उम्मीद जगा दी है ।

बता दें टीम इंडिया में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिलने पर कई बार पृथ्वी शॉ ये दुख फैंस के बीच शेयर कर चुके है और सोशल मीडाय पोस्ट ने भी कई बार इस बात के संकेद दिए है हालांकि आईपीएल 2023 में भी पृथ्वी शॉ कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन अब उनका बल्ला चला है और कमाल का दोहरा शतक उनकी वापसी करा सकता है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

तिलक-वर्मा-का-धमाकेदार-डेब्यू-पहली-तीन-पारियों-में-ही-कर-ली-सूर्या-की-बराबरी
Read Next

तिलक वर्मा का धमाकेदार ड...