You will be redirected to an external website

भारतीय महिला टीम में खेलेगी राजस्थान की बेटी, प्रिया को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने बेचा घर

भारतीय-महिला-टीम-में-खेलेगी-राजस्थान-की-बेटी-प्रिया-को-क्रिकेटर-बनाने-के-लिए-पिता-ने-बेचा-घर-

प्रिया पूनिया

आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बता रहे है जो भारतीय महिला टीम में खेलती नजर आएगी बता दें प्रिया पूनिया भारतीय महिला क्रिकेटर है और छोट से गांव राजस्थान से अपना सफर शुरू किया और इंटरनेशल क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई मां की मौत के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। हम आपको प्रिया पूनिया का कहानी सुन रहे है।

बता दें राजस्थान की इस बेटी को बांग्लादेश की सीरीज में खेलने का मौका मिला है और टीम मे सलेक्ट किया गया है प्रिया पूनिया के पिता सुरेंद्र पूनिया ने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में काफी महनत की है भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दाएं हाथ की स्टार बल्लेबाज प्रिया पूनिया की सफलता की पीछे उनके कड़ी मेहनत की है भारतीय सर्वेक्षण विभाग में कार्यरत सुरेंद्र पुनिया ने बेटी प्रिया को क्रिकेटर बनाने के लिए जयपुर में अपना 22 लाख का घर तक बेच दिया था।

खेत में बनाया क्रिकेट मैदान


बता दें पिता ने बेटी के लिए खेत में क्रिकेट का मैदान बनाया अपनी नौकरी के चलते दिल्ली और अजमेर में काम किया पिता का जयपुर ट्रांसफर हुआ तो बेटी भी जयपुर आ गए  यहां पर उसकी कोचिंग अच्छे से नहीं हो पाई थी सुरेंद्र पूनिया ने जयपुर में अपना 22 लाख का घर बेचा और चौमूं कस्बे के पास खेत खरीद और वहीं बेटी के लिए क्रिकेट का मैदान बनाया ।

प्रिया पुनिया का जीवन

किकेटर प्रिया पूनिया का जन्म 6 अगस्त 1996 में हुआ था और राजस्थान के चूरु जिले की राजगढ़ तहसील में जन्म हुआ। प्रिया की मां सरोज पुनिया को कोरोना महामारी के दौरान निधन हो गया और भाई राहुल पुनिया भी क्रिकेटर बनाना चाहता था 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

नौकरी-तलाश-रही-ये-लड़की-बन-गई-इस-खिलाड़ी-की-पत्नी-ऐसे-शुरू-हुई-लव-स्टोरी-
Read Next

नौकरी तलाश रही ये लड़की ब...