You will be redirected to an external website

किसी राजा की तरह जिदंगी जीते है रवींद्र जड़ेजा, ये है शाही लाइफ

किसी-राजा-की-तरह-जिदंगी-जीते-है-रवींद्र-जड़ेजा-ये-है-शाही-लाइफ-

रवींद्र जडेजा

क्रिकेट में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले कमाल के बल्लेबाज और गेंदबाज रवींद्र जडेजा को आप सभी जानते है अगर रवींद्र जडेजा की पर्सनल लाइफ की बात करे तो वो काफी चर्चा में बनी रहती है कुछ लोग जडेजा को सर कहकर बुलाते जाता है  लेकिन मीडिल क्लास से आने वाले जडेजा आज 100 करोड़ रुपये से अधिक  संपत्ति के मालिक है और किले जैसे महल में रहते है।

पिता सुरक्षा गार्ड तो मां थी नर्स


बता दें एक रिपोर्ट की माने तो 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर में जन्मे जडेजा का बचपन लैविश नहीं था  उनके पिता सुरक्षा गार्ड के रुप में काम करते थे जबकि उनकी मां नर्स थी जडेजा के सफल क्रिकेटर बनने से उनका परिवार आर्थिक रुप से कमजोर था लंबे समय के बाद टीम इंडिया में पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद  उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया।


रवींद्र जडेजा की बात करे तो पिता रवींद्र जडेजा को आर्मी मैन बनाना चाहते थे लेकिन उनकी मां उन्हे क्रिकेटर बनाना चाहती थी  और अपने मां के सपने को पूरा करन के लिए रवींद्र जडेजा एक सफल क्रिकेटर बने लेकिन 2005 मे एक दुर्घटना में उनका निधन हो गया।

कितनी है संपत्ति


अगर रवींद्र जडेजा की बात करे तो रवींद्र जडेजा राजकुमार की तरह जिदंगी जीते है 15 मिलियन डॉलर के करीब के मालिक है यानी की  जडेजा की संपत्ति 115 करोड रुपये है  सालाना उनकी कमाई का हिस्सा 20 करोड रुपये से अधिक आईपीएल और भारतीय किकेट टीम की सैलरी से आता है धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2023 में कमाल किया और 16 करोड़ रुपये मिले थे।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

इंग्लैंड-के-इस-खिलाड़ी-का-अपने-ही-शौक-ने-कर-दिया-पूरा-करियर-बर्बाद Read Next

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी क...