भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जड़ेजा
भारतीय क्रिकेट टीम के खास बल्लेबाज रविंद्र जडेजा अपनी कमाल के बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं मैदान पर रविंद्र जडेजा का बल्ला जब चलता है तो कमाल की पारी खेलते हैं लेकिन रविंद्र जडेजा की लव स्टोरी कमाल की है रविंद्र जडेजा ने रीवाबा सोलंकी से साल 2016 में शादी की इस दौरान रविंद्र जडेजा की पत्नी बीजेपी नेता भी बन चुकी है जिन्होंने अभी हाल ही में गुजरात चुनाव में एंट्री और चुनाव जीता।
बता दे रविंद्र जडेजा को रिवाबा से प्यार हुआ और दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है रविंद्र जडेजा के परिवार वाले चाहते थे कि वह जल्दी शादी करें मगर क्रिकेट के शेड्यूल में जडेजा शादी नहीं कर पा रहे थे लेकिन तभी जडेजा के घरवालों ने उनकी बहन की एक दोस्त को जड़ेजा के लिए पसंद किया।
रविंद्र जडेजा की बहन नैना ने रविंद्र जडेजा और रीवाबा से मुलाकात कराई और पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और फिर ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने फिर शादी का फैसला लिया मुलाकात के 3 महीने के अंदर ही दोनों ने शादी की और फिर शादी के बंधन में बंध गए।रविंद्र जडेजा ने रॉयल अंदाज़ में शादी की रीवाबा से शादी की और रीवाबा के पिता एक बड़े बिजनेसमैन है साथ ही बार रेलवे में अकाउंटेंट डिपार्टमेंट पर कार्यरत है रीवाबा अब राजनीति में सक्रिय है और बीजेपी नेता है।