You will be redirected to an external website

मिस्ट्री गर्ल कैसे बनी रोहित शर्मा की जीवन साथी, फिल्मी है कहानी

मिस्ट्री-गर्ल-कैसे-बनी-रोहित-शर्मा-की-जीवन-साथी-फिल्मी-है-कहानी-

पत्नी रितिका सजदेह संग रोहित शर्मा

क्रिकेट में हिटमैन कहे जाने वाले मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लेते है  मैदान पर जब रोहित शर्मा का बल्ला चलता है तो उनके चाहने वाले हिटमैन के दीवाने हो जाते हैं लेकिन रोहित शर्मा की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर को रितिका सजदेह से शादी की थी मुंबई में आलीशान होटल में शादी को पूरा किया गया लेकिन यह कपल कैसे मिला किस तरह से उनकी मुलाकात प्यार में बदली आज हम आपको रोहित शर्मा के प्यार की कहानी सुनाएंगे।

वर्ल्ड कप में परवान चढ़ा प्यार

यह कपल पहली बार वर्ल्ड कप 2015 के दौरान दिखे थे उस वक्त रितिका मिस्ट्री गर्ल के नाम से मशहूर हो गई थी। वर्ल्ड कप के दौरान रितिका को मिस्ट्री गर्ल के तौर पर ही जाना जाता था रितिका टीम इंडिया के होटल के पास ही एक अन्य होटल में रुकी थी इंडिया टीम के प्लेयर पास के होटल में थे रोहित शर्मा जब रितिका के साथ घूमने निकले तो मीडिया के कैमरे से नहीं बच सके हालांकि दोनों भले ही एक दूसरे को पिछले 6 साल से जानने और प्यार करने की बात करते हो लेकिन वर्ल्ड कप और प्रपोज के मौके को छोड़ दिया जाए दोनों को कभी पब्लिक प्लेस पर एक साथ नहीं देखा गया।

रोहित ने कैसे किया था प्रपोज

28 अप्रैल को फिल्मी अंदाज में रोहित शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका सजदेह को शादी के लिए प्रपोज किया था रोहित शर्मा ने मैदान पर रितिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था वैसे दिन इसलिए भी खास था क्योंकि मैदान पर रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी रोहित ने बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर रितिका को प्रपोज किया और वही से यह प्यार की शुरुआत हुई और आखिर का प्रपोजल शादी तक पहुंच गया।

रोहित की बिग फैन है रितिका

रितिका मैदान पर रोहित शर्मा के बल्लेबाजी देखना या करती थी रितिका स्पोर्ट्स मैनेजर के तौर पर कई क्रिकेटर्स के लिए काम करती थी इनमें से एक उनके होने वाले पति रोहित शर्मा भी है रितिका क्रिकेट की शौकीन तो है साथ ही मंगेतर रोहित की बेहद बड़ी फैन भी है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-के-सबसे-महंगे-खिलाड़ी-Ishan-kishan-के-पास-है-इतने-करोड़-की-संपत्ति-उड़-जाएंगे-आपके-होश-
Read Next

IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी Ish...