You will be redirected to an external website

रोहित शर्मा ने ICC चैंपियनशिप में फिर किया फैंस को निराश, बना दिया ये शर्मनाक रिकॉड

रोहित-शर्मा-ने-ICC-चैंपियनशिप-में-फिर-किया-फैंस-को-निराश-बना-दिया-ये-शर्मनाक-रिकॉड

रोहित शर्मा

आईसीसी चैंपियनशिप मे भी एक बार फिर रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और एक बार फिर रोहित के फैंस को निराशा ही हाथ लगी है रोहित शर्मा के फैंस को उम्मीद थी की रोहित का बल्ला चेलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रलिया के कप्तान पैट ने रोहित शर्मा को एलपीडब्ल्यू आउट कर दिया और किसी के साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक शर्मानक रिकॉर्ड भी बन गया जिसकी हम आपके चर्चा करने वाले है।


रोहित शर्मा 26 गेंद पर 15 रन ही बना सके आईसीस टूर्नामेंट के फाइनल में उनका ये एक शर्मनाक प्रदर्शन मैदान पर देखने को मिला है। रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनलकी पांच पारिया खेल चुके है लेकिन अब तक रोहित शर्मा के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं लगा है। रोहित शर्मा ने 2007 के टी-20 में विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 16 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए थे


2013 में चैंपियन ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 14 गेंद पर नो रन बनाए थे 2014 के टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 26 गेंद पर सिर्फ 29 रन बनाए थे। 207 के चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए थे।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

Cricket-Facts-वे-6-क्रिकेटर्स-जिन्होंने-संन्यास-के-बाद-भी-मैदान-पर-की-वापसी
Read Next

Cricket Facts: वे 6 क्रिकेटर्स जिन�...

Related News