सानिया मिर्जा
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्चा को भला कौन नहीं जानता है लेकिन सानिया मिर्जा ने उस वक्त चर्चा बटौरी थी जब पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के साथ शादी की थी लेकिन अब उनकी शादी में भूचाल मच गया है और माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले है और अलग होने वाले है एक बार फिर इस बात की चर्चा तेज हो गई है हालांकि दोनों की ओर इस मामले पर कोई कमेंट तो नहीं किया लेकिन मीडिया पर इस बात की लंबी चर्चा है।
टूट गया सानिया शोएब का रिश्ता
वहीं बात करे तो सानिया मिर्चा और पाक के खिलाडी शोएब मलिक की हाल के दिनों में चर्चा एक बार फिर उठने लगी है कि क्या वो तलाक लेने वाले है बात दें उनकी तलाक की अटकले पिछले साल भी उठ चुकी है लेकिन दोनों दिग्गज खिलाडियों ने इस पर कुछ नहीं कहा और और टिप्पणी नही की लेकिन सोशळ मीडिया पर शोएब की गतिविधि ने इस बात के संकेत दिए है।
2010 में हुई थी शादी
सानिया और शोएब की शादी साल 2010 में हुई थी और इस शादी को लेकर दोंनों के फैंस के बीच बेहद दिलचस्पी थी लेकिन अब अटकलों की खबरे से फैंस को झटका तो लगा है लेकिन उसके बीच भी दोनों को एक पाकिस्तान शो में साथ देखा गया था
शोएब ने बायो में किया बदलाव
बता दें रिश्ते पर चल रही अटकलों की फिर एक बार चर्चा इसलिए है क्योंकि मलिक ने हालही में इंस्टाग्राम बायो में सानिया के बारे में संदर्भ को हटा दिया है 41 साल के शोएब ने सुपरवुमन सानिया मिर्चा के पति का संदर्भ को हटा दिया है जिसके बाद एक बार फिर अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
सानिया ने भी हटाई फोटो
बता दें मार्च में हैदाराबाद में एक प्रदर्शन मैच खेलकर पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने वाली 36 साल की सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलिक की तस्वीर को भी हटा दिया लेकिन अब सानिया का बेटा उनकी प्राथमिकता है हालांकि दोनों ने अपनी निजी जिदंगी के चलते ऐसा कोई कमेंट नहीं किया है।