प्रवीण कुमार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार कई बार विवादों में रहे और हालही में वो एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे लेकिन इससे पहले भी प्रवीण कुमार का नाम मारपीट के मामले में सामने आ चुका है मैदान पर दंबग छवि रखने वाले प्रवीण अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान भी विरोधी खिलाडियों से भीड़ जाते थे गले में सोने की मोटी चैन पहनकर तेज गेंदंबाजी करते और उनकी तुलना बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के मशहूर किरदार रघु से की जाती है।
आपको बात दें प्रवीण कुमार का विवादों से नाता रहा है एक बार उन पर शराब के नशे में गाड़ी चलाने और एक व्यापारी से मारपीट का आरोप लग चुके थे प्रवीण कुमार ने आखिरी बार 2012 में टीम इंडिया के लिए खेला था साल 2008 जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर सीरीज जीती थी तब प्रवीण कुमार की तेज स्विंग बोलिंग का अहम रोल रहा था।
कैसा रहा करियर
अगर करियर की बात करें तो 11 साल लंबे करियर के बाद 2018 में प्रवीण कुमार ने सन्साय की घोषणा की और सोशल मीडिया पर बढ़ी दाढ़ी और गोल्ड चेन के साथ मशहूर डॉयलाग ये देख मां 50 तोला वाला फोटो पोस्ट की थी और बंदूक और राइफल के साथ तस्वीर भी शेयर कर चुके है वहीं प्रवीण कुमार ने अपने इंटरनेशल करियर में कुल 6 टेस्ट 68 वनडे और 10 टी 20 इंटरनेशल मैच खेले और 2777 और 8 विकेट लिए और 119 आईपीएल मैचों में प्रवीण कुमार ने नाम पर 90 विकेट दर्ज है।