You will be redirected to an external website

21 साल बाद पूरा हुआ संजू सैमसन का सपना, जानिए क्या था वो ड्रीम

21-साल-बाद-पूरा-हुआ-संजू-सैमसन-का-सपना-जानिए-क्या-था-वो-ड्रीम-

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर संजू सैमसंग

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसंग कमाल के बल्लेबाज और अपनी बल्लेबाजी के लिए अक्सर जाने जाते हैं लेकिन संजू सैमसंग का एक सपना था जो अब जाकर साकार हुआ है बचपन से ही संजू सैमसन सुपरस्टार रजनीकांत के फैन है और सुपरस्टार रजनीकांत मिलने की इच्छा रही है  आखिरकार यह सपना पूरा हुआ संजू सैमसन को रजनीकांत ने अपने आवास पर आमंत्रित किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।


संजू सैमसन ने सुपरस्टार रजनीकांत से मुलाकात के बाद ट्वीट किया और बताया कि कैसे 21 साल के बाद उनका सपना सच हो गया है संजू सैमसन ने बताया की वो 7 साल की उम्र से राजनीकांत के फैंस है।

संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत से मुलाकात की तस्वीर और वीडियो  वायरल की है और बताया है की वो रजनीकांत के कितने बड़े फैन है बता दे संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स में खेलते नजर आएंगे तब 31 मार्च IPL के मुकाबले होंगे संजू सैमसंग राजस्थान रॉयल्स के साथ मैदान पर उतरेंगे।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

एक-प्रैंक-ने-युवराज-सिंह-की-उड़ा-दी-थी-रातों-की-नींद-जानिए-किसने-किया-था-प्रैंक-
Read Next

एक प्रैंक ने युवराज सिंह ...