You will be redirected to an external website

फिल्मी है शेन वॉटसन की प्रेम कहानी, कमाई के मामले में किसी से कम नहीं वॉटसन

फिल्मी-है-शेन-वॉटसन-की-प्रेम-कहानी-कमाई-के-मामले-में-किसी-से-कम-नहीं-वॉटसन

शेन वॉटसन

शेन वॉटनस क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक है और ऑस्ट्रेलिया खिलाडी ने आईपीएल के अलावा दुनियाभर की कई लोगों में अपनी छाप छोड़ी है। आईपीएल में शेन वॉटनस रॉयल्स के अलावा रॉयल चैलैंजर्स और चेन्नई में भी खेल चुके है हम आपको शेन वॉटनस की लव स्टोरी के बारे में बता रहे है जो बेहद की कमाल की है।

बेहद दिलचस्प है शेन वॉटनस की लव स्टोरी

शेन वॉटनस की वाइफ का नाम ली फलॉग है और फॉक्स स्पोट्स पर मशहूर फुटबॉल शो होस्ट करती थी शेन वॉटनस के ब्रेकअप के बाद ब्रेट ली की वाइफ लिज ने दोनों की मुलाकात करवाई जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे  फिर दोनों ने साल 2010 में शादी की।

शेन वॉटसन की संपप्ति

ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉटसन और ली फर्लाग की जोडी को गोल्डन कपल कहा जाता है और इसके अलावा कई लोगों ने दोनों की शादी  को स्टोरी ऑफ सेंचुरी कहते है आपको जानकर हैरानी होगी की वॉटसन संपत्ति तकरीबन 35 मिलियन के आसपास है साथ ही 2011 से 2015 तक दुनिया में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले गैर भारतीय क्रिकेटर रहे और ऑस्ट्रेलिया के लिए 59 टेस्ट मैचों के अलावा 190 वनडे मुकाबले और 58 टी 20 मैच खेले।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

बचपन-की-दोस्त-को-सुरेश-रैना-ने-बनाया-हमसफर-इस-अदांज-में-किया-था-प्रपोज
Read Next

बचपन की दोस्त को सुरेश रै...