You will be redirected to an external website

कप्तानी के मामले में केएल राहुल से आगे है शिखऱ धवन, ऐसा है रिकॉर्ड

कप्तानी-के-मामले-में-केएल-राहुल-से-आगे-है-शिखऱ-धवन-ऐसा-है-रिकॉर्ड

केएल राहुल

के एल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है और जिम्बाब्वे से भिडेगी। इस सीरीज में शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन बीसीसीआई ने केएल राहुल के फिट होने क बाद उन्हे कप्तानी सौंप दी है. हम आपको बताने वाले है कि धवन बतौर कप्तान कितने सफल रहे है हालांकि केएल राहुल को अपनी कप्तानी में जीत का इंतजार है।


बता दें के एल राहुल के फिट होने के बाद उन्हे टीम से जोड दिया गया है वहीं लेकिन केएल राहुल ने जब जब टीम मे कप्तानी की है उन्हे निराशा ही हाथ लगी है ऐसे में आज हम आपको सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की सफलता के बारे में बता रहे है। बता दें के एल राहुल ने अभी तक जिन चार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी मे भारत को हार का सामना करना पड़ा है और एक टेस्ट औऱ तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल है। दूसरी तरफ शिखऱ धवन ने 6 एक दिवसीय मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिनमे से पांच मैचों में टीम को जीत हासिल की इसको अलावा धवन ने तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में भी कप्तानी की है जिनमें उनका रिकॉर्ड एक जीत और दो हार का है।

शिखऱ धवन ने पिछले साल जुलाई में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी वह हाल में वेस्टइंडीज के वनडे दौर में भी टीम के कप्तान थे वेस्टइंडीज के खिलाफ जहां भारतीय टीम ने तीन वनडे की सीरीज में क्लीनस्वीप किया वहीं श्रीलंका के खिलाफ उसने सीरीज 2-1 से जीती थी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी20 सीरीज में 1-2 हार गई थी केएल राहुल ने इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीकी दौरे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई की थी।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

ये-है-एकमात्र-खिलाड़ी-जिसके-रिकॉर्ड-को-तोड़-पाना-है-नामुमकिन-जानें- Read Next

ये है एकमात्र खिलाड़ी जि...