You will be redirected to an external website

बल्लेबाजी के साथ Shikhar Dhawan ने दिखाया अपनी एक्टिंग का जलवा, यूं लूटी तारीफ

बल्लेबाजी-के-साथ-Shikhar-Dhawan-ने-दिखाया-अपनी-एक्टिंग-का-जलवा-यूं-लूटी-तारीफ

शिखर धवन

शिखर धवन के बल्लेबाजी फैंस को बेहद पसंद आती है. शिखर धवन आईपीएल में अपना कमाल दिखा रहे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपनी शानदार पारी को लेकर चर्चा में लेकिन इस बीच शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं सोशल मीडिया पर शिखर धवन एक वीडियो को वायरल किया है जिस वक्त काफी चर्चा बटोर रहा है शिखर धवन एक नया वीडियो वायरल किया जिसमें खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है।

 

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के साथ राहुल चहर हरप्रीत नजर आए वीडियो में तीनों खिलाड़ी एक्टिंग करते दिखे और मजेदार अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है शिखर धवन पुलिस के अवतार में नजर आए और जैसे वीडियो वायरल हुआ हर कोई शिखर धवन की एक्टिंग का दीवाना भी हो गया।

 

शिखर धवन ने 7 सेकंड के वीडियो में खूब मस्ती की है फैंस शिखर की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है बता दे एक तरफ शिखर धवन आईपीएल मैच में शानदार पारी खेल रहे हैं और दूसरी और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर छाए रहते हैं।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

IPL-में-महेंद्र-सिंह-धोनी-के-ये-रिकॉर्ड-की-कहानी-नहीं-जानते-होंगे-आप
Read Next

IPL में महेंद्र सिंह धोनी क...

Related News