You will be redirected to an external website

शिवम दुबे की लव स्टोरी है बेहद रोचक, धर्म की लकीर तोड़ इस लड़की को बनाया जीवनसाथी

शिवम-दुबे-की-लव-स्टोरी-है-बेहद-रोचक-धर्म-की-लकीर-तोड़-इस-लड़की-को-बनाया-जीवनसाथी

शिवम दुबे

कहते है प्यार करना आसान नहीं है लेकिन उस प्यार को निभाना हर किसी के बस की बात नहीं है दुनिया में कुछ ही किस्मत वाले होते है जिन्हे आसानी से प्यार मिल जाता है सच्चा प्यार नसीब होता है आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर की लव स्टोरी बता रहे है जिसकी प्यार की कहानी के लिए कई जतन करने पडे। अब तक कई ऐसे क्रिकेटर है जिनकी लव स्टोरी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा ऐसे ही एक लव स्टोरी है चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की बता दें शिवम दुबे की लव स्टोरी काफी रोमांटिक है।

शिवम दुबे की लाइफ क्रिकेट की पिच और पर्सनल लाइन दोनों में ही फिल्मी है बता दें साल 2021 में शिवम दुबे ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम से शादी रचाई हैरानी की बात ये थी कि हिंदू परिवार से नाता रखने वाले शिवम दुबे ने अपने प्यार के लिए कोई धर्म नही देखा और मुस्लिम परिवार में शादी की।

क्या करती है अंजुम खान


बता दें शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान उत्तर प्रदेश की रहने वाली है उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है और अंजुम खान को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक है वो हिंदी सीरियल में भी काम कर चुकी है और म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी है।

धोनी ने बदली शिवम दुबे की जिदंगी
बता दें शिवम दुबे आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2019 में की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुर से की लेकिन आरसीबी टीम में ज्यादा मौका नहीं मिला और साल 2021 में राजस्थान रॉचल्स में हाथ आजमाया लेकिन किस्मत करवट ली और चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए साल 2022 में सीएसके के लिए शिवम दुबे ने 11 मैचों में कुल 289 रन बनाए थे इसके बाद आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए फिर रीटेन किया और इस साल शिवम दुबे ने 16 मैचों में 158.33 की स्ट्राइट रेट से 418 बन बनाए शिवम दुबे और सीएसके के आईपीएल के पांचवे खिताब जीतने में अहम रोल रहा।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Cricket-News-क्रिकेटर-रवि-विश्नोई-अब-गुजरात-से-खेलेंगे-क्या-रवि-के-साथ-हुआ-दौगला-व्यवहार
Read Next

Cricket News: क्रिकेटर रवि विश्न...