You will be redirected to an external website

खेल : दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीकी की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल

दक्षिण अफ्रीकी की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। महिलाओं के खेल में सबसे तेज गेंदबाज इस्माइल ने कुल 241 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और सभी प्रारूपों में 317 विकेट लिए। 34 वर्षीय इस्माइल ने एकदिनी क्रिकेट में 191 विकेट लिए हैं, और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारत की झुलन गोस्वामी (255) के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

इस्माइल, जिन्होंने आखिरी बार फरवरी में विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में खेला था, ने उस टूर्नामेंट के दौरान महिलाओं के क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी थी। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 128 किलोमीटर प्रति घंटे (80 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

इस्माइल ने बुधवार को एक बयान में कहा, "16 साल के बाद गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के बाद, मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने और अपने जीवन के अगले अध्याय में जाने के मुश्किल फैसला ले रही हूं।" वह डेन वैन नीकेर्क और मिग्नॉन डू प्रीज़, और बल्लेबाज लिज़ेल ली के बाद संन्यास लेने वाली तीसरी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।

AUTHOR :Parul Kumari

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Read Next

नापोली ने 33 वर्षों बाद जी...