You will be redirected to an external website

श्रीलंका के इस क्रिकेटर ने की तीन शादी, लेकिन तीनों ही नहीं टिक पाई, चर्चा में रही लव लाइफ

श्रीलंका-के-इस-क्रिकेटर-ने-की-तीन-शादी-लेकिन-तीनों-ही-नहीं-टिक-पाई-चर्चा-में-रही-लव-लाइफ

सनथ जयसूर्या

आज हम आपको एक क्रिकेटर की विवादित लव स्टोरी के बारे मे बताने वाले है वर्ल्ड क्रिकेट मे मोजूद समय मे एक ऐसा विस्फोटक बल्लेबाज देखने को मिला जो अपने खेल से हैरान कर देता था जिनका नाम है श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या है। बता दे की साल 1996 के वनडे वर्ल्ड कप को श्रीलंका टीम ने जीता था जिसमे जयसूर्या ने काफी बड़ा योगदान दिया था लेकिन उनकी लव लाइफ विवादों से भरी रही।

जयसूर्या ने अब तक 3 शादी की है और तीनों ही असफल रही साल 1998 में उनकी पहली शादी एक होस्टेस लड़की से हुई थी शादी सालभर के अंदर टूट गई और उसके बाद 2000 में जयसूर्या ने दूसरी शादी की जिनसे उनके 3 बच्चे है जयसूर्या ने एक्ट्रेस मलिका सिरिसेना से शादी की थी लेकिन ये शादी भी नहीं चली और तलाक हो गया
बता दें 2012 में जययसूर्या ने मलिका सिरिसेना के साथ एक मंदिर में शादी की थी इसके बाद ये शादी भी नहीं टिकी क्योंकि सिरिसेना ने जयसूर्या को छोडकर एक बिजनेसमैन से शादी की। 


ऐसा रहा था जयसूर्या का करियर

वहीं करियर की बात करें तो जयसूर्या ने 110 टेस्ट और 14 शतक लगाने केसाथ ही 6973 रन बनाए वही वनडे मैचों में भी जयसूर्या ने 13430 रन बनाए और 28 शतक भी लगाए ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

दोस्त-की-बहन-से-हुआ-प्यार-शादी-में-अरचन-बना-दूसरा-धर्म-कमाल-कि-है-इस-खिलाड़ी-की-लवस्टोरी
Read Next

दोस्त की बहन से हुआ प्यार...