You will be redirected to an external website

ऐसी है Suryakumar Yadav के प्यार की कहानी, कॉलेज गर्ल के डांस पर हुए थे फिदा

ऐसी-है-Suryakumar-Yadav-के-प्यार-की-कहानी-कॉलेज-गर्ल-के-डांस-पर-हुए-थे-फिदा

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के सबसे कमाल के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव है सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर खुद को साबित किया है और टीम इंडिया के लिए सूर्य से कम नहीं है सूर्यकुमार यादव T20 के नंबर वन बल्लेबाज है जब क्रीज पर होते हैं तो सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखने लायक होती है।

लेकिन सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है यह कहानी सुनने के बाद आपको अच्छे नाच भी होगा क्योंकि सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी कॉलेज के दिनों से शुरू हुई और प्यार में बदल गई। दिलचस्प बात तो यह है कि सूर्यकुमार यादव को कॉलेज में इश्क हो गया था और उन्होंने खुद से 3 साल छोटी देविशा पर दिल हार गए और फिर बात शादी तक पहुंची।

कैसे हुआ दोनों का मिलन

यह बात उस वक्त की है जब सूर्य कुमार और देविशा 2012 में मिले दोनों की मुलाकात मुंबई के पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुई थी उस वक्त सूर्य कुमार यादव की उम्र करीब 22 साल थी और देविशा करीब 20 साल की थी। दोनों  बीकॉम फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट थे और कॉलेज के दिनों की कहानी प्यार में बदली।

डांस देख पहली नजर में हुआ प्यार


कॉलेज के दिनों में सूर्यकुमार यादव को देवीशा से प्यार हो गया देवीशा को डांस करते देख सूर्यकुमार यादव अपना दिल दे बैठे दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई और उसके बाद 2012 से 2016 तक दोनों रिलेशन में रहे और फिर शादी का फैसला लिया। देविशा बेहद खुबसरत है तो किसी हिरोइन से कम नहीं है देविशा कई सामाजिक काम में सक्रिय रही है और कई बार देविशा को मैदान पर देखा गया है। इतना ही नहीं दोनों की खूबसूरत जोड़ी बेहद कमाल की है क्योंकि दोनों ने अपने प्यार को झलकाया है और आपको देविशा की पीठ पर सूर्य कुमार यादव के नाम का टेटू नजर आएगा और ऐसा ही टैटू सूर्या ने भी अपने सीने पर बनवाया है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

राहुल-चाहर-ने-फैशन-डिजाइनर-को-बनाया-हमसफर-लम्बे-वक्त-तक-की-डेटिंग-
Read Next

राहुल चाहर ने फैशन डिजाइ...