You will be redirected to an external website

बचपन की दोस्त को सुरेश रैना ने बनाया हमसफर, इस अदांज में किया था प्रपोज

बचपन-की-दोस्त-को-सुरेश-रैना-ने-बनाया-हमसफर-इस-अदांज-में-किया-था-प्रपोज

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल का टैग सुरेश रैना के नाम है और सुरेश रैना ने सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है लेकिन क्या आपको पता है सुरेश रैना की लव स्टोरी भी कमाल की है हम आपको सुरेश रैना की लव स्टोरी के बारे में जानकारी देने वाले है। सुरेश रैना की लव स्टोरी की बात करें तो सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी एक दूसरे को बचपन से जानते थे उनके परिवार वाले भी एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे.

बता दें प्रियंका चौधरी तेजपाल चौधरी की बेटी है जो सुरेश रैना के पहले कोच है सुरेश रैना और प्रियंका चौधरी मुरादानगर में पड़ोसी भी थे बचपन में एक दूसरे  को जानने वाले प्रियंका और सुरेश वक्त के साथ एक दूसरे से अलग हो गए सुरेश रैना ने क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया तो वहीं प्रियंका भी नीदरलैंड शिफ्ट हो गई और बैकिंग सैक्टर में जॉब करने लगी। सुरेश रैना ने साल 2015 के वर्ल्ड कप के दौरान प्रियंका को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था प्रियंका को प्रपोज करने के लिए करीब 40 घंटे का सफर तय किया था उसके बाद ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से लौटने के बाद 2015 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

सुरेश रैना का करियर

सुरेश रैना ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा इंटरनेशल क्रिकेट खेले है और 18 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए रैना ने वनडे में 26 मुकाबलों में 5615 रन जड़े।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

Cricket-News-प्यार-के-लिए-Imran-Tahir-ने-छोड़ा-अपना-मुल्क-जाने-पूरी-लव-स्टोरी
Read Next

Cricket News: प्यार के लिए Imran Tahir ने...