You will be redirected to an external website

Suryakumar Kumar ने IPL करियर में बना दिये ये तीन रिकॉर्ड, दिखा दिया बल्ले से करिश्मा

Suryakumar-Kumar-ने-IPL-करियर-में-बना-दिये-ये-तीन-रिकॉर्ड-दिखा-दिया-बल्ले-से-करिश्मा

सूर्याकुमार यादव

टी-20 के सबसे कमाल के बल्लेबाज में नाम सूर्य कुमार यादव का आता है सूर्य कुमार यादव कमाल के बल्लेबाज है और इस बीच सूर्य कुमार यादव ने अपने बल्ले से फिर एक बार रिकॉर्ड बना लिया है बता दें कि सूर्य कुमार यादव ने 35 गेदों पर 83 रबन बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है हम आपको सूर्य कुमार यादव के आईपीएल के तीन बड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे है।

 

सूर्य कुमार यादव के तीन बड़े रिक़ॉर्ड

पहला रिकॉर्ड

सूर्य कुमार यादव ने आईपीएल के करियर में 3000 रन पूरे किए है इस मुकाम तक पहुंचने वाले सूर्य कुमार यादव 22वें खिलाडी है और इस मामले में वे 14 वे भारतीय है सूर्या ने अब तक आईपीएल में 3020 रन बनाएं है।

 

दूसरा रिकॉर्ड

 

सूर्यकुमार यादव के दूसरेरिकॉर्ड की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ मंगलवार को खेले गए मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने 6 छक्के जडे और आईपीएल में अपना छक्कों का शतक पूरा किया सूर्य ने कुल 102 छक्के आईपीएल में लगाए है और ऐसा करने वाले 31वें बल्ले बाज है।

 

तीसरा रिकॉर्ड

सूर्य कुमार यादव के तीसरे रिकॉर्ड की बात करें तो बैंगलौर के खिलाफ 83 रनों की पारी का है आईपीएल करियर का उनका सबसे बड़ा स्कोर है और इससे पहले साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 82 रन बनाए थे।

AUTHOR :

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

3000-हजार-रन,100-छक्कों-का-शतक,-कुछ-ऐसा-है-सूर्यकुमार-यादव-का-IPL-करियर- Read Next

3000 हजार रन,100 छक्कों का शतक,...