सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज में नाम सूर्या कुमार यादव का आता है भला उन्हे कौन नहीं जानता है मैदान पर कमाल की बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर देते है सूर्या टी-20 के नंबर एक बल्लेबाज है और अपने बल्ले से एक से बढ़कर एक गेंदबाजों की कुटाई की है और दर्जनों रिकॉर्ड बना डाले आज हम आपको सूर्या कुमार यादव को लव स्टोरी बता रहे है। आपने महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा की लव स्टोरी को सुना होगा लेकिन सर्या की लव स्टोरी भी कमाल की है हम आपको दोनों की लव स्टोरी कहानी बता रहे है जो कॉलेज के दिनों से शुरु हुई थी सूर्या कुमार को कॉलेज में ही तीन साल छोटी देविशा से एक नजर में ही इशक हो गया था।
कैसे मिले सूर्या और देविशा
सूर्या कुमार औरदेविशा की साल 2012 में मिले थे दोनों की मुलाकात मुंबई के आर ए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉर्मर्स में हुई थी उस वक्त सूर्या की उम्र 22 साल थी और देविशा 19 साल की थी और 12वीं क्लास में थी सूर्या बीकॉम फर्स्ट ईयर के स्टूटेंड थे और कॉलेज के शुरुआती दिनों की स्टूडेंट थी।
देविशा के डांस पर हो गए थे लट्टू
कॉलेज के दिनों में ही सूर्याकुमार देविशा पर दिल हार गए थे देविशा का डांस देखा तो इश्क हो गया देविशा को भी सूर्या बल्लेबाजी करने के अदांज की काफी पसंद थी और दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई थी दोनों साल ने 2012 से लेकर 2016 तक रिलेशनशिप में रहे और फिर इन्होंने शादी कर ली।
कौन है सूर्यकुमार की वाइफ
देविशा दिखने में बेहद खूबसूरत है और किसी हिरोइन से कम नहीं है और पेशे से डांस टाचर रही और सामाजिक काम में रुची रखी देविशा ने कुछ एजीओ में भी काम किया।
देविशा और सूर्या दोनों ने बनवाएं है एक दूसरे के टैटू
सूर्या और देविशा की लव स्टोरी कमाल की है दोनों ने हाथ पर एक दूसरे के टैटू बनाए है और सूर्या ने सीने पर पत्नी के नाम का टैटू बनवा रखा है साथ गहगी अक्सर वो मैच के दौरान भ इसे दिखा चुके है।