You will be redirected to an external website

2024 में अमेरिका में पहली बार खेला जाएगा T20 वर्ल्ड कप, जाने क्यों होगा बेहद खास

2024-में-अमेरिका-में-पहली-बार-खेला-जाएगा-T20-वर्ल्ड-कप-जाने-क्यों-होगा-बेहद-खास

टी20 वर्ल्ड कप 2024

साल 2024  में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिसकी तारीख का ऐलान भी हो गया है ये टूर्नामेंट 4 से 30 जून तक आयोजित होगा और 27 दिनों में कुल 55 मैच होंगे  साथ ही टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें इस इवेंट में खेलती नजर आएगी वहीं पहली बार 147 साल के क्रिकेट करियर में अमेरिका में ये मैच होने जा रहे है.

बता दें  टी20 वर्ल्ड पक मैचों को अमेरिका और वेस्टइंडीज के कुल 10 शहरों में आयोजित किया जाएगा इसको लेकर तारीख का ऐलान किया जाएगा वहीं अमेरिका में जिन 4 शहरों में मैच आयोजित होंगे उसमें फ्लोरिडा के अलावा मोरिसविले, डालास, न्यूयॉर्क शामिल है बता दें फ्लोरिडा में अभी तक अंतर्राष्टुरीय मैच हुए है लेकिन बाकी तीन शहरों में पहली बार मैच आयोजित होंगे।

पहली बार टी20 कप में हिस्सा लेंगी 20 टीमें
आपको जानकर हैरानी होगी की आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमे हिस्सा लेंगे ये पहली बार है अब तक 15 टीमे शामिल होती आई है  साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप मे टॉप 8 की पोजीश पर रहने वाली टीमे सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

क्रिकेट-में-हो-गया-नया-अजूबा-बल्लेबाज-ने-एक-ओवर-में-जड़-दिए-7-छक्के
Read Next

क्रिकेट में हो गया नया अज...