मुकेश कुमार
कहते है की मेहनत करने वाले को सफलता जरुर मिलती है आज एक ऐसी ही कहानी हम आपको बयां कर रहे है भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसे खिलाड़ी ने डेब्यू किया है जो बिहार के गोपालगंज का रहने वाला है इस मैच में बिहार के दो लाल खेल रहे है मुकेश का घरेलू और आईपीएल मैच अब तक शानदार रहा है और मैच में शानदार प्रदर्शन किया है जिसका उन्हे इनाम मिला है उनके दोस्त अमित सिंह ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करेंगे की मुकेश अपने पहले मैच में 5 विकेट लें।
बिहार की गलियों में क्रिकेट खेलने वाले मुकेश ने कमाल कर दिया है और अपने सपने के पूरा किया है बता दें बिहार के ईशान किशन ने भी टेस्ट सीरीज में ही डेब्यू किया था और अब मुकेश कुमार को मौका मिला है पिता कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर थे और मुकेश वहीं पर क्रिकेट खेला करते थे एक दौर वो था जब मुकेश कुपोषण के शिकार हुए और आज उन्होंने अपनी काबिलियत से मुकाम हासिल किया है।
मुकेश की प्रतिभ का बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने सराहा और उन्हे टीम में मौका दिया आपको बता दें जब मुकेश कुपोषण का शिकार हुए तो इसका खर्च भी बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उठाया और अब उन्होंने खुद को मैदान पर साबित किया है।