You will be redirected to an external website

PM Modi को टीम इंडिया ने दिया ये गिफ्ट, वायरल हो रही गिफ्ट की तस्वीर

PM-Modi-को-टीम-इंडिया-ने-दिया-ये-गिफ्ट-वायरल-हो-रही-गिफ्ट-की-तस्वीर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का मैच चल रहा है अहमदाबाद के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस खेल का आगाज हो रहा है और इस मैच की शुरुआत भी हो गई है यह मैच जितना चर्चा में है उतना ही चर्चा  स्टेडियम का भी है साथ ही इस स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री दोनों ने एक साथ मैच भी देखा।

इस मुकाबले को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया-भारत दोनों ही देशों के प्रधानमंत्री मौजूद थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा भी बटोर रही है। वह इस पूरे मुकाबले में एक तस्वीर ऐसी भी थी जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ओर से एक गिफ्ट मिला जिसकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.

बता दे इस मैदान पर टीम इंडिया की ओर से बीसीसीआई की ओर से यह सम्मानित किया गया बीसीसीआई प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को शानदार फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया तो वहीं नरेंद्र मोदी को सचिव जय शाह ने सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया।पीएम मोदी को एक गिफ्ट टीम इंडिया की ओर से मैच देखने आने के लिए मिला है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

पहली-बार-फैंस-के-सामने-आई-इरफान-पठान-की-पत्नी-सफा-खुबसूरती-ने-बॉलीवुड-हसीनाओं-को-छोड़ा-पीछे-
Read Next

पहली बार फैंस के सामने आई...