You will be redirected to an external website

IPL 2023 में टीमों को इन 5 खिलाड़ियों को खरीदना पड़ा महंगा, करोड़ों में खरीदा लेकिन रहे फ्लॉप

IPL-2023-में-टीमों-को-इन-5-खिलाड़ियों-को-खरीदना-पड़ा-महंगा-करोड़ों-में-खरीदा-लेकिन-रहे-फ्लॉप

IPL 2023

मैदान पर आईपीएल का रोमांच जारी है और फैंस को आईपीएल का मुकाबला देखना का मजा आ रहा है वहीं आईपीएल के इस सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्हे करोडों में खरीदा गया लेकिन वो खिलाड़ी फेल साबित हुए है हम आपको वो नाम बता रहे है जो इस सीजन मे फ्लॉप साबित हुए।

हैरी ब्रूक
वैसे तो हैरी कमाल के खिलाड़ी है लेकिन सनराइजर्स ने इन्हे 13 करोड़ के खर्च में खरीदा लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है आईपीएल 2023 के सीजन में 11 मैचों में अब तक हैरी ब्रूक महज 190 रन ही बना सके है।

सैम करन
वहीं अगले बल्लेबाज की बात करें तो अगला नाम पंजाब किंग्स के सैम करन का आता है जिन्हे 18.50 करोड़ मे खरीदा गया लेकि ऑलराउंडर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी निराश किया।

जोफ्रा आर्चर
मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रुपये में खरीदा गया लेकिन वो चोट के कारण टूर्नामेंट पूरा नहीं खेलसके इससे पहले जोफ्रा आर्चर चोट के कारण आईपीएल 2022 में नहीं  खेल पाए थे।

मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ में खरीद गया दिल्ली कैपिटल्स को मुकेश कुमार से किफायती गेंदबाजी की उम्मीद थी लेकिन गेंदबाजी में फेल साबित हुए।

बेन स्टोक्स
आईपीएल के ऑक्शन में बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ के खर्च में खरीदा गया लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट और फैंस को ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन चोट के कारण ज्यादातर लीग मैचों में नहीं खेल सके 
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-के-इन-3-युवा-धुरंधरों-ने-मचा-दिया-बल्लेबाजी-का-गदर-मिल-सकता-है-टीम-इंडिया-में-मौका Read Next

IPL के इन 3 युवा धुरंधरों ने ...