एशिया कप
एशिया कप के इतिहास में ऐसे भी मौके हुए जब खिलाडियो में लड़ाई छिड गई या फिर ऐसा वक्त जब मैच विवादों में घिर गया आइए जानते है हम आपको वो मैच बताने वाले है जो विवादों में रही है।
गंभीर-अकमल
2010 में भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान गंभीर और अकमल के बीच विवाद हो गया था दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बीच बचाव किया गया।
हसन अली- अफगान
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज असन अली 2018 में अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान से भिड़ गए थे और दोनों पर जुर्माना भी लगा था।
शोएब अख्तर-हरभजन
2010 में भारत और पाकिस्तान के मैच में हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर को लगातार दो बाउंड्री मारे थे फिर दोनों खिलाड़ियों में जमकर बहस हुई थी।
आसिफ अली- फरीद अहमद
2022 में पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के फरीद अहमद के बीच विवाद हो गया था आसिफ ने फरीद को बल्ले से मारने की कोशिश की थी।