You will be redirected to an external website

दुनियां के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल है भारत के 3 खिलाड़ियों के नाम

दुनियां-के-सबसे-अमीर-क्रिकेटर्स-की-लिस्ट-में-शामिल-है-भारत-के-3-खिलाड़ियों-के-नाम-

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट

क्रिकेटर कमाई के मामले में बॉलीवुड को भी पीछे छोड़ दिया है क्रिकेटर्स की कमाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर क्रिकेटर्स में सबसे अमीर क्रिकेटर्स में किन खिलाड़ियों का नाम आता है और मौजूदा वक्त में कौन सबसे अमीर क्रिकेटर है।


एडम गिलक्रिस्ट


इस लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट का आता है दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर के लिस्ट में उनका नाम टॉप पर है एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल नेटवर्थ 380 million-dollar में है।

सचिन तेंदुलकर
लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा गया एक रिपोर्ट के माने तो उनकी कुल नेटवर्क 170 मिलियन डॉलर है।

महेंद्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में टॉप 3 में आते हैं रिटायरमेंट के बाद धोनी लगातार काम कर रहे हैं अपने फॉर्म हाउस पर खेती करते हैं महेंद्र सिंह धोनी की कुल नेटवर्क 115 million-dollar है

विराट कोहली


भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दुनिया में टॉप अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है विराट कोहली क्रिकेट के साथ ही विज्ञापन से खूब कमेंट करते हैं और विराट कोहली के कुल नेटवर्क 112 million-dollar है।

रिकी पोंटिंग
इस लिस्ट में पांचवा नाम रिकी पोंटिंग का है एक रिपोर्ट की मानें तो रिकी पोंटिंग की कुल नेट वर्थ नेटवर्क 75 मिलीयन डॉलर है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

चोटिल-ऋषभ-पंत-की-जगह-ये-खिलाड़ी-बना-Delhi-Capitals-का-कप्तान-
Read Next

चोटिल ऋषभ पंत की जगह ये ख...