You will be redirected to an external website

2023 की सर्वे का खुलासा विराट...धोनी नहीं..बल्कि ये महान खिलाड़ी है सबसे अमीर क्रिकेटर

2023-की-सर्वे-का-खुलासा-विराट धोनी-नहीं बल्कि-ये-महान-खिलाड़ी-है-सबसे-अमीर-क्रिकेटर-

महेंद्र सिंह धोनी

भारत जैसे देश में जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है वहां क्रिकेट खिलाडियों के पास भारी संपत्ति होना कोई बड़ी बात नहीं है क्या आप जानते है कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर की सूची में कौन से खिलाड़ी शामिल है विराट कोहली और महेंद्र सिंह दोनी नहीं बल्कि भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस रेस में आगे है ।बता दें वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे अमीर खिलाडियों को लेकर साल 2023 का एक डेटा सामने आया है जिसमें खिलाड़ी में सबसे ज्यादा अमीर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है  और दुनिया भर में अमीर खिलाडियों की लिस्ट में टॉप पर है।

 सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ करीब 1400 करोड़ है सचिन को कई विज्ञापन का स्पॉन्सर बनाया गया है इसलिए उनकी कमाई सबसे अधिक है उसके बाद वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है  महेंद्र सिंह धोनी की नेट वर्थ करीब 949 करोड़ है महेंद्र सिंह धोनी की कमाई की बात करें तो विज्ञापनों का कतार लगी रहती है  वहीं कोहली की नेट वर्थ 923 करोड़ है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग की नेटवर्थ 617 करोड़ है इसके बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम आता है जो 577 करोड के नेटवर्थ के साथ लिस्ट में है। वहीं इसके बाद वस्टइंडीज के ब्रायन लारा का नाम आता है जो 494 करोड के साथ आते है साथ ही उसके बाद वीरेंद सहवाग  का नाम है जो नेटवर्थ के मामले में 329 करोड़ है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

बेन-स्टोक्स-ने-कर-दिया-कमाल-इनसे-पहले-सिर्फ-दो-खिलाड़ी-ही-कर-पाए-ऐसा
Read Next

बेन स्टोक्स ने कर दिया कम...

Related News