मनीष पांडे
टीम इंडिया के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जिन्हे अब टीम इंडिया में मौका मिलना ही बंद हो गया है और इनके लिए टीम की वापसी का रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो चुका है जिसकी वजह उम्र या फिर खराब फॉर्म है जिनका क्रिकेट करियर खत्म हो चुका है और इन खिलाड़ियों को अब सन्यास ले लेना चाहिए।
ईशांत शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा टीम से बाहर हो चुके है और उन्होंने तो कमेंट्री भी शुरू कर दी है उन्हे टीम में खेलने को मौका नहीं मिला और टेस्ट से बाह होने के बाद वापसी के रास्ते भी बंद हो चुके है।
अमित मिश्रा
स्पिनर अमित मिश्रा ने अपने क्रिकेट से कई बार कमाल किया है करीब 20 साल पहले भारत के लिए इंटरनेशल डेब्यू काय था अनिल कुंबले के संन्यास के बाद ही उन्हे लगातार मौका मिलने लगे भारत के लिए 22 टेस्ट 36 वनडे और 10 टी 20 मैच खेले और आखिरी मैच फरवरी 2017 में खेला था लेकिन अब 40 साल के मिश्रा को घरेलू क्रिकेट में भी मौका नहीं मिलता है सिर्फ आईपीएल में ही नजर आते है।
मनीष पांडे
मनीष पांडे अभी भी भारत के सबसे फिट क्रिकेट में शामिल है उनकी फील्डिंग का की जवाब नहीं है लेकिन बल्ले से निरंतर रन नहीं निकल रहे और 33 साल के मनीष ने भारत के लिए 29 वनडे और 29 टी 20 खेले है लेकिन उन्हे मौका मिलना बंद हो गया है।
पीयूष चावला
वहीं बात अगर पीयूष चावला की करे तो पीयूष चालवा की उम्र तो विराट कोहली से भी छोटे है लेकि फिटनेस के मामले में पीयूष चालवा काफी पीछे है आईपीएल 2023 में पीयूष चावला ने कमाल किया और 2011 के वर्ल्ड कप और 2007 टी 20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा रहे चावला 11 साल इंटरनेशनल टीम से बाहर चल रहे है।