You will be redirected to an external website

Kapil Dev के इन 3 विवादित बयान, जब उन्होंने खिलाडियों को कहा घमंडी, दहल गया क्रिकेट जगत

Kapil-Dev-के-इन-3-विवादित-बयान-जब-उन्होंने-खिलाडियों-को-कहा-घमंडी-दहल-गया-क्रिकेट-जगत

कपिल देव

कपिल देव का नाम भला कौन नहीं जानता है लेकिन भारती टीम में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था लेकिन कपिल देव के कुछ ऐसे बयान भी है जब वो विवादों में रहे बता दें हम आपको कपिल देव के विवादित बयान बता रहे है जिसको लेकर कपिल देव काफी विवादों में रहे बता दें 1959 को चडीगढ़ में जन्मे कपिल देव की कप्तानी में टीम ने पहला वर्ल्ड कप जीता था लेकिन कपिल देव के कई विवाद भी है जो काफी चर्चा में रहे है।

कपिल देव के तीन विवादित बयान
कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरा मास्टर क्लास सीरीज के दौरान अपने तेज गेदंबाज बनने के पीछे का खुलासा किया उन्होने कहा था कि उनका मकसद एक सीनियर क्रिकेटर की बात को गलत साबित करना था जिन्होंने कपिल देव को लेकर कहा था कि तेज गेंदबाज नहीं बन सकते है कपिल देव ना सिर्फ तेज गेंदबाज बने बल्कि उन्होंने इंटरनेसल लेवल पर 1994 में अधिकतम विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में तहलका मचाया। 

दूसरा विवादित बयान


टीम इंडिया के टी 20 विश्व कप 2022 और एशिया कप में करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक विवादित बयान दिया था उन्होंने खिलाडियों के आईपीएल खेलने और वर्कलोड को लेकर कहा था आईपीएल खेलते है और कहते है कि बहुत प्रेशर है साथ ही कपिल देव ने कहा था कि हम कहते है मत खेलो और यहां बहुत प्रेशर है तो आप मत खेलो जाकर केले की शॉप लगाओ या जाकर अंडे बेचो भारतीय खिलाड़ियों पर कपिल देव का गुस्सा निकला।

तीसरा विवादित बयान
एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने कहा था कि हमेशा दबाव और डिप्रेशन जैसे शब्दों को नहीं समझते है जिसके कारण उनकी जमकर आलोचना होती है कई लोग उन पर मेंटल और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के आरोप लगाते है कपिल देव ने कहा था कि मैने टीवी पर कई बार सुना है कि खिलाडियों पर आईपीएल में खेलने का बहुत दबाव है तब मे केवल एक ही बात करता हूं मत खेलो खिलाड़ी में जुनून हो तो दबाव नहीं होगा मैं डिप्रैशन जैसे इन अमेरिकी शब्दों को नहीं समझ सकता हूं।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

10-साल-बाद-इस-खिलाड़ी-ने-की-मैदान-पर-वापसी-आप-भूल-गए-होंगे-नाम-
Read Next

10 साल बाद इस खिलाड़ी ने की...