You will be redirected to an external website

यह 5 क्रिकेटर जिनका भारत से है नाता, लेकिन विदेशी देश के लिए खेल रहे क्रिकेट!

यह-5-क्रिकेटर-जिनका-भारत-से-है-नाता-लेकिन-विदेशी-देश-के-लिए-खेल-रहे-क्रिकेट

हाशिम अमला

भारतीय क्रिकेटर अपने खेल से देश का नाम रोशन कर रहे है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ ऐसे प्लेयर भी है जो विदेशी टीम के साथ खेल रहे है जिनका नाता भारत से जुडा है और इन्होंने दूसरे देश के लिए खेलना शुरु किया इन क्रिकेटरों ने सिर्फ दूसेर देशों के लिए क्रिकेट खेला है बल्कि देश की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी कर रहे है हम आपको ऐसे कई खिलाडियों के बारे मे बता रहे है जो भारतीय मूल के है और वो दूसरे देशों में बस कर उनके लिए खेल रहे है।

नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन एक बल्लेबाज के रुप में खेल रहे थे भारतीय शहर चेन्नई में जन्मे नासिर हुसैन इस अंग्रेजी टीम में स्थापित करने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा और उन्होंने अपने मौके का पूरा लाभ उठाया इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान में नाम नासिर हुसैन का आता है जिन्होंने 45 टेस्ट और 56 वनडे मैच खेले  साथ ही नासिर की कप्तानी में 17 टेस्ट मैच और 28 वनडे मैच जीते है।

हाशिम अमला


अगला नाम हाशिल अमला का है जिन्होंने इस साल जनवरी में सन्यास ले लिया और इनका कनेक्शन भारते से जुडा है पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हाशिम अमला गुजरात के है अमला के दादा गुजराती थे और फिर अफ्रीका बस गए जिसके बाद हाशिम ने  2014 दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी की  और अमला पहले अश्वेत खिलाड़ी है। जो साउथ अफ्रीका के साथ खेल रहे है।

आसिफ करीम
वनडे में सबस लंबे कप्तान के तौर पर केन्या के लिए खेल चुके है और कप्तान रहते हुए आसिफ करीम ने कमाल का तालुक भी भारत से है वो भारतीय मूल के है और उनका जन्म मोम्बासा में हुआ था  और फिर केन्या में चले गए उन्होंने कई मैचों मे अफ्रीकी राष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है  और 21 मैचो में कप्तानी कर चुके है।

रोहन कन्हाई
वेस्टइंडीज की टीम के कमाल के प्लेयर रोहन कन्हाई भारतीय मूल के है और कमाल के क्रिकेटर है दूसरे देश का प्रतिनिधत्व कर चुके है पूरे करियर में 79 टेस्ट में 6000 रन से ज्यादा बना चुके है  रोहन कन्हाई वेस्टइंडिज की टीम में भरतीय मूल के पहले खिलाड़ी है ।

आशीष बगई
भारतीय मूल के आशीष बगई विकेटकीपर और बल्लेबाज है और 10साल लंबे अंतरर्राषट्रीय करियर के दौरान कनाडाई क्रिकेट का चेरा बने रहे है कनाडा के लिए 62 वनडे और 9 टी 20 मैच खेले है और 50 ओवर के मैच में भी पारी खेली है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

कप्तानी-के-मामले-में-केएल-राहुल-से-आगे-है-शिखऱ-धवन-ऐसा-है-रिकॉर्ड
Read Next

कप्तानी के मामले में केए...