You will be redirected to an external website

यह 5 महिला क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा है दोहरा शतक, एक भारतीय भी है शामिल

यह-5-महिला-क्रिकेटर-जिन्होंने-टेस्ट-क्रिकेट-में-जड़ा-है-दोहरा-शतक-एक-भारतीय-भी-है-शामिल

एलिसे पेरी

महिला क्रिकेट टीम में ऐसी खिलाड़ी रही है जिन्होंने अपने खेल से हर किसी को हैरान किया है लेकिन महिला क्रिकेटर्स की बात कम ही होती है आज हम आपको ऐसी महिला क्रिकेटर बता रहे है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा और इसमें एक नाम भारतीय महिला का भी शामिल है।

टैमी ब्यूमोंट
सबसे पहले हम बात कर रहे है इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ दोहरा शतक लगाया और पहली इंग्लैंड महिला क्रिकेटर बनी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा

मिताली राज
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने 2002 में टॉनटन में 214 रन की पारी खेली  इंग्लैंड के खिलाफ खेली पारी मे अपने करियर का सर्वक्षेष्ठ  पारी में एक थी।


एलिसे पेरी
इस लिस्ट में दूसरा नाम एलिसे पेरी का है साल 2017 में महिलाओं की एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने दोहरा शतक लगाया था सिडनी में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 280 रन पर आउट हो गई  और पेरी ने नाबाद 213 रन की पारी खेली। 

करेन रोल्टन
इस लिस्ट में नाम ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महान बल्लेबाज करेन रोल्टन का है और ये नाम चौथे नंबर है 2001  में इंग्लैंड के खिलाफ  नाबाद 209 रनों की पारी खेली ।

टैमी ब्यूमोंट

साल 2023 में ही एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैड की खिलाड़ी  टैमी ब्यूमोंट ने  अपना पहला दोहरा शतक जडा और  208 रन की शानदार पारी खेली।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

हरभजन-को-प्यार-में-बेलने-पड़े-थे-पापड़-एक्ट्रेस-को-इंप्रेस-करने-के-लिए-कुछ-ऐसा-करना-पड़ा
Read Next

हरभजन को प्यार में बेलने ...