You will be redirected to an external website

इन भारतीय क्रिकेटर्स ने खुद से बड़ी लड़कियों से की शादी, जानिए कौन कौन है शामिल

इन-भारतीय-क्रिकेटर्स-ने-खुद-से-बड़ी-लड़कियों-से-की-शादी-जानिए-कौन-कौन-है-शामिल

भारतीय क्रिकेटर्स

बॉलीवुड में से कई जोड़ी रही है जो अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों से शादी की है ऐसे ही आज हम क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपनी उम्र से बड़ी लड़कियों से शादी की और उसमें पहला नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आता है जब सचिन तेंदुलकर 22 साल के थे तब उन्होंने अंजली से शादी की और अंजली उनसे 6 साल बडी है।

भले ही शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के लव स्टोरी खत्म हो गई हो दोनों का तलाक हो गया हो लेकिन आयशा पति शिखर धवन से 10 साल बड़ी है हालांकि दोनों की राह जुदा हो गई है। 


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी की काफी चर्चा होती है क्या आपको पता है अनुष्का शर्मा विराट कोहली से 6 महीने बड़ी है।

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी एक बार फिर दूसरी बार शादी को लेकर चर्चा में हार्दिक पांड्या ने फिर एक बार शादी की हार्दिक हार्दिक पांड्या अपनी पत्नि से एक साल और सात महीने छोटे है।

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मार्च 2021 को शादी की जसप्रीत ने स्पोर्ट्स प्रेजेंटर्स संजना गणेशन से शादी की हालांकि संजना अपने पति जसप्रीत से 1 साल और 7 महीने बड़ी है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

पाकिस्तानी-क्रिकेटर-ने-विराट-कोहली-की-दीवानी-भारतीय-लड़की-से-की-शादी-
Read Next

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ...