You will be redirected to an external website

Cricket News: ये है क्रिकेट के वो 5 रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना भविष्य में भी है असंभव!

Cricket-News-ये-है-क्रिकेट-के-वो-5-रिकॉर्ड-जिसे-तोड़-पाना-भविष्य-में-भी-है-असंभव

रोहित शर्मा

आज हम आपको क्रिकेट के कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में आपको बताने वाले है जिसके बारे में आप कम ही जानते होंगे बता दें क्रिकेट सभी को पसंद आने वाला खेल है लेकिन क्या आप जानते है कि क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बने है जो आजतक नहीं टूट पाए है हम आपको क्रिकेट के एक खास रिकॉर्ड के बारे मे बताने वाले है हम आपको पांच ऐसे रिकॉर्ड बता रहे है जिनका टूटना भविष्य में भी असंभवन है।

वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड

बता दें हम आपको वनडे क्रिकेट के रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दे रहे है 2014 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में हिटमैन ने 264 रनों की शानदार पारी खेली थी  और इस रिकॉर्ड को तोड़पाना आज बेहद ही मुश्किल है रोहित शर्मा के नाम इसी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड है।

टेस्ट में 19 विकेट चटकाना

बता दें एक और बड़ा रिकॉर्ड भी बना था जब गेंदबाज के लिए आसान नहीं था क्रिकेट के सबसे बडे प्रारुप में बल्लेबाज अपना विकेट बचाकर खेलने की कोशिश करता है इसलिए गेंदबाजों के लिए इतिहास में एक ऐसा गेंदबाज आया तथा जिसने इस फॉर्मेट में एक दो नहीं बल्कि 10 विकेट चटकाए बता दें ये कारनामा इगलैंड के धाकड़  स्पिनर जेम लेकर ने किया था और 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 19 विकेट चटकाए थे।

क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी

वहीं बात करे तो श्रीलंगा के क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीथन का नाम टॉप पर है और इनके नाम ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई नहीं तोड पाया है  मुरलीधरन ने कुल 1347 विकेट चटकाए है और इनमें से 800 विकेट टेस्ट क्रिकेट में निकाली है इसी के साथ ही 1001 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर देवांगत शेन वॉर्न है

नाइट वॉचमैन के तौर पर  रिकॉर्ड 

बता दें नाइट वॉमैन क्रिकेट मे उसे कहा जाता ह जो किसी स्पेशललिस्ट बल्लेबाज की जगह आने वाले गेंदबाज को नाइट वॉचमैन कहते है और ये करिश्मा ऑस्ट्रेलिया के इतिहास में एक ऐसा गेंदबाज है जिन्होंने साबित किया 2006 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेसपी ने दोहरी शतकीय पारी खेलते वक्त ऐसा किया था।

400 रन की पारी का रिकॉर्ड 

बता दें इस लिस्ट में नाम वेस्टइंडीज के क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का आता है जिन्हे लाखों दीवाने है एक मैच में खिलाड़ी ने 4000 रनों की विस्फोटक पारी खेल रिकॉर्ड कामय किया था 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मुकाबले में 400 रनों की पारी खेली और वो भी नाबाद पारी से हैरान क दिया  था ये पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली थी
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

यह-है-1-ओवर-में-सबसे-ज्यादा-रन-बनाने-वाला-खिलाडी-नाम-जानकर-विश्वास-नहीं-कर-पाएंगे-आप
Read Next

यह है 1 ओवर में सबसे ज्याद...