You will be redirected to an external website

टीम इंडिया के ये दिग्गज खिलाड़ी विदेशी गर्ल्स पर हार गए दिल, जानें नाम

टीम-इंडिया-के-ये-दिग्गज-खिलाड़ी-विदेशी-गर्ल्स-पर-हार-गए-दिल-जानें-नाम-

युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के अफेयर हमेशा से ही चर्चा में रहा है और टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने विदेशी हसीनाओं को अपना हमसफर बनाया और आज हम आपको भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जो विदेशी हसीनाओं पर दिल हार गए।

युवराज सिंह 

टीम इंडिया के कमाल के बल्लेबाज युवराज सिंह के 6 सिक्स को भला कौन भूल सकता है युवराज सिंह विदेशी गर्ल पर दिल हार गए युवराज सिंह ने 2016 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की और सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में हेजल कीच ने अभिनय किया था।

इरफान पठान

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान साल 2014 में सऊदी अरब की मॉडल सफा बेग के साथ शादी की है।  

शिखर धवन

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की आयशा मूल रूप से एंग्लो इंडियन है आयशा के पिता इंडियन थे और माता ब्रिटिश मूल की थी साल 2021 में शेखर ने आयशा को तलाक दे दिया।

हार्दिक पांड्या


भारतीय टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की लव स्टोरी कमाल की है और हमेशा सुर्खियों में रहती है हार्दिक पांड्या ने साल 2023 में की हार्दिक ने नताशा के साथ क्रिस्टियन और भारतीय रीति रिवाज में शादी की आपको बता दे की  नताशा सर्बिया की रहने वाली है और एक मॉडल है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

बॉलीवुड-हसीनाओं-को-खुबसूरती-में-फेल-कर-देगी-महिला-क्रिकेट-टीम-की-यह-विकेटकीपर-
Read Next

बॉलीवुड हसीनाओं को खुबस...