You will be redirected to an external website

लंबे वक्त के बाद इन खिलाडियों की हुई टीम इंडिया में वापसी, जानें नाम

लंबे-वक्त-के-बाद-इन-खिलाडियों-की-हुई-टीम-इंडिया-में-वापसी-जानें-नाम-

प्रसिद्ध कृष्ण

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे और चोटिल चल रहे टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो गई है और वो मैदान पर खेलते नजर आएँगे और बता दें इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया में कप्तान भी बना दिया है लेकिन बुमराह के साथ ही कई और भी खिलाडियों की वापसी हुई है।

पिछले लंबे वक्त से जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चले रहे थे लेकिन आयरलैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज की वापसी हुई है इसके अलावा आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान भी होंगे बुमराह के फैंस के लिए ये बेहद ही खुशी की खबर है।बता दें बुमराह के साथ ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की आयरलैंड दौरे पर वापसी हो गई है आयरलैंड दौरे पर वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे।

प्रसिद्ध कृष्ण भी आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है वह चोट के कारण मैदान से दूर थे लेकिन अब मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे।शहबाद अहमद को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बना दिया है और आईपीएल में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था।आईपीएल 2023 के सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है इस खिलाड़ी ने आईपीएल में कमाल किया था और शानदार बल्लेबाजी की थी।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

वनडे-में-सबसे-बड़ी-पारी-खेलने-वाले-वो-5-विकेटकीपर-बल्लेबाज-जिन्होंने-किया-हैरान
Read Next

वनडे में सबसे बड़ी पारी ख...