मुशफिकुर रहीम
आज हम आपको बांग्लादेशी कप्तान मुशफिकुर रहीम की लव स्टोरी बताने वाले है जो बेहद ही दिलचस्प है भारत में टेस्ट सेन्चुरी लगाने वाले पहले बांगल्देशी क्रिकेटर में इनका नाम आता है लेकिन इनकी लव स्टोरी कमाल की है और पहली इनिंग में 127 रन बनाए मुशफिकुर के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फैंस को काफी खुश किया है और लव स्टोरी की बात करें तो इनकी स्टोरी कमाल की है. मुश्फिकुर रहीम की वाइफ जन्नतुल का क्रिकेटर्स से पुराना नाता है क्रिकेट स्टार मुशफिकुर की वाइफ बनने से पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर मेहमुदल्लाह की साली है।
शादी में हुई पहली मुलाकात
मुशफिकुर ने जन्नतुल को अपने साथी क्रिकेटर महमुदुल्लह रियाद की शादी में पहली बार देखा था बात जून 2011 की है और वो पहली नजर में ही प्यार कर बैठे थे इस शादी में ही वो जन्नातुल को दिल दे बैठे थे।
शादी में उन्होंने किसी तरह से उनके बात करने की कोशिश की और वो कामयाब भी रहे करीब दो साल तक एक दूसरे को डेर करने के बाद मुश्फिकुर और जन्नातुल ने अक्टूबर में शादी का फैसाल लियाइसके लिए करीब एक साल बाद 25 सितंबर 2014 को इस कपल ने शादी की और ग्रेंड वेटिंग की।