You will be redirected to an external website

शादी से पहले पिता बना ये इंग्लिश खिलाड़ी, फ़िल्मी है ये लव स्टोरी

शादी-से-पहले-पिता-बना-ये-इंग्लिश-खिलाड़ी-फ़िल्मी-है-ये-लव-स्टोरी

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशल क्रिकेट से सन्यास लेकर सुर्खिया बटौरी है एशेज 2023 में पाचवा टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट रहा वही स्टुअर्ट ब्रॉड की लव स्टोरी भी कमाल की है  और अक्सर चर्चा में रहती है आपको बता दें कि ब्रॉड बिना शादी के पिता बन चुके है उन्हे यह संतान गर्लफ्रेंड मॉली किंग से है स्टुअर्ट ब्राड और मॉली किंग की लव स्टोरी सुपर हिट है आइए जानते है।

इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गर्लफ्रेंड मॉली किंग से पहली मुलाकात 2012 में हुई थी  जब स्टुअर्ट मॉली किंग से मिले और तब वह एक मैच मे बतौर टीवी प्रजेंटर थे  एक रिपोर्ट कि माने तो ब्रॉड से रिलेशनशिप में आने के बाद मॉली किंग ने अपना काम छोड दिया था और मॉली किंग सिंगर और मॉडलिंग भी करती थी।

सगाई के दो साल बाद ही हुए अलग


लेकिनआपको जानकर हैरानी होगी की स्टुअर्ट और मॉली ने एक दूसरे को लंबे वक्त तक डेट किया लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा इसके बाद दोनों ने 2016 मे सगाई कर ली  और दोनों ने रिश्ते में दरार आ गई और 2018 में ही दोनो की राह जुदा हो गई।

बिना शादी ही बने पिता
कुछ समय बाद चीजे ठीक रही लेकिन फिर दोनों के बीच दरार हो गई इतनी लंबी रिलेशनशिप के बाद भी स्टुअर्ट और मॉली किंग अलग हो गए 2022 में मॉली ने एक बेटी को जन्म दिया था।

कैसा है क्रिकेट करियर
स्टुअर्ट की बात करे तो क्रिकेट करियर में 167 टेस्ट मैच में कुल 604 विकेट चटकाए है 121 वनडे मैचो ब्रॉड के नाम 178 विकेट दर्ज है वहीं 56 टी 20 इंटरनेशल मुकाबलों में 65 विकेट हासिल किए और टेस्ट करियर में तीन बार 10 विकेट लिए है।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

निकोलस-पूरन-की-पत्नी-किसी-अभिनेत्री-से-नहीं-है-कम-6-साल-तक-किया-डेट-फिर-रचाई-शादी
Read Next

निकोलस पूरन की पत्नी किस...