You will be redirected to an external website

इस भारतीय गेंदबाज़ ने अपने गांव में बनाया क्रिकेट स्टेडियम, जानिए किसने किया उद्घाटन

इस-भारतीय-गेंदबाज़-ने-अपने-गांव-में-बनाया-क्रिकेट-स्टेडियम-जानिए-किसने-किया-उद्घाटन

टी नटराजन

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज टी नटराजन ने अपने गांव में खुद का एक स्टेडियम खोला था नटराजन और उनके कोच का ये सपना था कि अपने गांव में बच्चों और युवा खिलाडियों के लिए मैदान होना चाहिए और अब नटराजन ने अपने कौच के सपने को साकार काय उन्होंने 23 जून को मैदान का उद्घाटन किया। मैदान के उद्घाटन के लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पहुंचे कार्तिक ने रिबन काटकर स्टेडियम का उद्घाटन किया नटराजन ने सलेम जिले के अपने गांव चिन्प्पमट्टी में इस स्टेडियम को बनाया है जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है बता दें दिनेश कार्तिक और टी नटराजन के साथ गुजरात टाइंट्स के खिलाडी साई किशोर भी नजर आए।

मैदान में क्या क्या है सुविधा
वहीं बात करें तो मैदान पर कुल चार पिचे बनाई गई है और जिम और कैंटीन भी है साथ ही मैदान में 100 सीटों वाला स्टैंड भी है जहां बैठकर मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है टी नटराजन खुद युवा खिलाडियों और बच्चों को कोचिंग देंगे।

भारत के लिए तीनों फार्मेट पर खेल चुके है नटराजन
बता दें 2020 में टी नटराजन ने डेब्यू किया अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की एक टेस्ट, दो वन्डे और 4 टी 20 इंटरनेशल मैच खेले और टेस्ट और वन्डे में उन्होंने कमाल किया आखिर मैच मार्च 2021 को खेला।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

IPL-नहीं-इस-विदेश-की-लीग-में-संजू-बाबा-ने-खरीदी-टीम-किया-क्रिकेट-में-डेब्यू-
Read Next

IPL नहीं इस विदेश की लीग मे...