You will be redirected to an external website

शादी के लिए इस भारतीय क्रिकेटर को करना पड़ा था 10 साल का इंतजार, फिर बनी बात

शादी-के-लिए-इस-भारतीय-क्रिकेटर-को-करना-पड़ा-था-10-साल-का-इंतजार-फिर-बनी-बात

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल

टीम इंडिया के प्लेयर्स की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही है और हमेशा सुर्खियां भी बटोरी रही है आज हम बाद टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर और ऑलराउंडर अक्षर की लव स्टोरी बेहद कमाल की है आज हम आपको अक्षर पटेल की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे। अक्षर पटेल ने जनवरी 2023 में मेहा पटेल से शादी की दोनों ने करीब 10 साल की दोस्ती के बाद शादी की है अक्षर ने अपनी प्रेम कहानी दिल्ली कैपिटल्स से बातचीत के दौरान बताया था अक्षर ने मेहा को 2011 में प्रपोज किया था।

2011 के वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा था उस वक्त भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर गौतम गंभीर युवराज सिंह अर्धशतक लगा रहे थे और दूसरी ओर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था इस बीच इसी मैदान में अक्षर पटेल भी मैच देख रहे थे और अक्षर पटेल ने मैच के दौरान ही फोन पर प्रपोज किया।

दोनों ने 10 साल की दोस्ती के बाद शादी का फैसला लिया और दोनों की शादी की चर्चा काफी छाई रही है अक्षर पटेल की पहली मुलाकात एक फ्रेंड के यहां हुई थी और वही से प्यार की शुरुआत हुई।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

इन-भारतीय-क्रिकेटर्स-ने-खुद-से-बड़ी-लड़कियों-से-की-शादी-जानिए-कौन-कौन-है-शामिल Read Next

इन भारतीय क्रिकेटर्स ने ...