मोहम्मद सेमी
क्रिकेट का हर कोई दीवाना है और कई बार मैदान पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन जाते है जिसकी चर्चा जितनी की जाए उतनी ही कम है क्योंकि ये रिकॉर्ड ना टूट सकते है और ना फिर बन सकते है एक गंदबाज को एक ओवर छह गेंद फेंकते तो आपने देखा होगा लेकिन क्या आप जानते है हम आपको वनडे क्रिकेट में एक ऐसा ओवर बता रहे है जो सबसे लंबा ओवर क्रिकेट के इतिहास में डाला गगया और किसने डाला इसके बार में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है।
मोहम्मद सेमी
पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद सेमी कमाल के गेंदबाज है और जब अपनी गेंद से विकेट लेने के लिए जाने जाते है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मोहम्मद शमी ने अपने नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया है और सबसे लंबा ओवर कराया है बात दें बांग्लदेश के खिलाफ 2004 में मोहम्मद सामी ने एक ओवर में 17 बॉल डाली थी और इस ओवर में 7 वाइड और 4 नो बॉल शामिल थी और इस ओवर में 22 रन बने थे।
बता दें पाकिस्तान के इस गेंदबाज के नाम सबसे लंबा ओवर कराने का रिकॉर्ड बन गया है मोहम्मद सामी ने बांग्लादेश के ओपनर अशरफुल को पहला ओवर डाला और फिर बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 का था लेकिन बाद में मोहम्मद सामी ने छटे ओवर की शुरुआत ही वाइट से की थी।
बता दें पाकिस्तान के मोहम्मद समी का करियर विवादों में रहा है 2010 ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद उन पर दो साल का बैन लगा दिया था और बादल में अपील पर प्रतिबंध को घटाकर एक साल का किया गया था साल 2006 मे भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ कई ऑन फील्ड विवादों में भी शामिल रहे और इस विवाद के बावजूद पाकिस्तान में एक मशहूर गेंदबाज रहे है.