पाकिस्तान के विकेटकीपर सरफराज अहमद
क्रिकेट प्लेयर्स और उनकी लव लाइफ हमेशा चर्चा में रही बात चाहे भारतीय खिलाड़ी की हो या फिर बात पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की हो आज हम आपको पाकिस्तान के विकेटकीपर बेटर सरफराज अहमद की बात कर रहे हैं सरफराज अहमद की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है सरफराज और सैयदा का पहली नजर में ही प्यार परवान चढ़ गया था लेकिन प्यार के पंछी 2 साल तक एकदम खामोश रहे और फिर आखिरकार सरफराज ने अपने प्यार को जगजाहिर कर दिया।
इस फिल्मी लव स्टोरी की कहानी उस वक्त शुरू हुई जब दोनों साथ में अंडर 12 क्रिकेट खेलते थे वैसे कहानी सरफराज की बेगम के भाई से दोस्ती थी और दोनों अंडर 12 क्रिकेट खेलते थे तभी सरफराज की सैयदा खुशबख्त पहचान हुई और वही से यह प्यार परवान चढ़कर और फिर 2009 में दोनों की एक बार फिर मुलाकात हुई।
2010 में सरफराज अपने दोस्त के घर पहुंचे वहां उन्होंने सैयदा खुशबख्त को देखा और ये प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने एक दूसरे के घर आना-जाना शुरू रखा लेकिन दोनों ने घरवालों को कहने की हिम्मत नहीं जुटाई जिसके बाद सरफराज ने एक दिन अपनी मां को यह पूरी कहानी बताइए और उसके बाद सरफराज के माने रिश्ते का पैगाम भेजा और फिर दोनों की शादी 2015 में हुई।