You will be redirected to an external website

बिहार की लड़की पर दिल हार गया भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज, तस्वीर हुई वायरल

बिहार-की-लड़की-पर-दिल-हार-गया-भारतीय-टीम-का-ये-तेज-गेंदबाज-तस्वीर-हुई-वायरल

भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार

 आईपीएल ऑक्शन में एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा रही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में 5.50 करोड़ में खरीदा गया भारतीय टीम का  गेंदबाज मुकेश कुमार अपनी लाइफ पार्टनर को दिल दे चुके हैं.क्रिकेटर बिहार के रहने वाली लड़की के साथ सगाई कर ली है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं। छपरा की रहने वाली दिव्या सिंह मुकेश सिंह की लाइफ पार्टनर बन गई है आईपीएल सीजन 2023 के बाद दोनों शादी करने वाले हैं।

मुकेश सिंह की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम कई हस्तियां नजर आई. इस दौरान गोपालगंज के डीएम नवल किशोर एसडीएम प्रदीप कुमार समेत कई उद्योगपति साथी साथी क्रिकेटर दोस्त भी शामिल हुए मुकेश कुमार सिंह और उनकी होने वाली लाइफ पार्टनर दिव्या सिंह दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई। दिव्या सिंह मुकेश दोनों करीबी दोस्त हैं और लाइफ पार्टनर बनने जा रहे हैं साधारण परिवार के रहने वाले दिव्या मुकेश कुमार से शादी करने वाली है।

वही मुकेश कुमार के कैरियर की बात करें तो गोपालगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन से निकलकर बंगाल में अंडर-19 खेलने के बाद बंगाल के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेली रणजी ट्रॉफी से इंडिया ए टीम में साल 2022 में शामिल हुई और इंडिया ए और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान 13 ओवर में 5 विकेट लेकर महज 36 रन दिए और अच्छे प्रदर्शन के चलते इसी साल टीम इंडिया का हिस्सा बने और आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स होने साढ़े 5 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बना लिया है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क�...

टीम-इंडिया-के-ये-दिग्गज-खिलाड़ी-विदेशी-गर्ल्स-पर-हार-गए-दिल-जानें-नाम-
Read Next

टीम इंडिया के ये दिग्गज ख...

Related News