You will be redirected to an external website

इस लड़की ने पृथ्वी शॉ को दिया प्यार में धोखा? झलका क्रिकेटर का दर्द !

इस-लड़की-ने-पृथ्वी-शॉ-को-दिया-प्यार-में-धोखा-झलका-क्रिकेटर-का-दर्द-

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं वैसे तो पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं मिल पा रही जिसके चलते अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से अपना दर्द जाहिर करते हैं लेकिन आज हम बाद पृथ्वी शॉ की लव लाइफ की कर रहे जब 14 साल के पृथ्वी शॉ को एक लड़की से प्यार हो गया जिसके बाद वह काफी चर्चा में रहे।

पृथ्वी शॉ ने हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट में 546 रन बनाकर काफी चर्चा बटोरी थी और हाल ही में रानी ट्रॉफी में उन्होंने तिहरा शतक जड़ा जिसके बाद पृथ्वी शो एक बार फिर चर्चा में आए लेकिन एक  चर्चा उनके फैन के साथ हाथापाई की थी जब मुंबई में उनके साथ हाथापाई हुई और सुर्खियों में छा गए।

23 साल के पृथ्वी शॉ को प्यार में मिला धोखा

मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक बुरा वक्त उनके साथ भी आया जब उनके प्यार ने उन्हें धोखा दे दिया था दावा है कि पृथ्वी शॉ और प्राची सिंह कई समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वही पृथ्वी शॉ का एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी काफी चर्चा में रहा जब उन्होंने प्यार और भरोसे को लेकर एक पोस्ट किया  जिसमें पृथ्वी शॉ ने लिखा कि कुछ लोग आपको केवल उतना ही प्यार करेंगे जितना वह आप का उपयोग कर सकते हैं उनकी वफादारी वही खत्म हो जाती है जहां लाभ मिलना बंद हो जाता है।  इस पोस्ट के बाद चर्चा होने लगी की क्या  पृथ्वी शॉ को प्यार में धोखा मिला है और इनका यह पोस्ट इस वक्त काफी वायरल भी हो रहा है।

IPL में एक्शन में नजर आएंगे पृथ्वी शॉ

वही आपको बता दें 31 मार्च से आईपीएल के सोलवे सीजन की शुरुआत होगी पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान में उतरेंगे जिसका फैंस को इंतजार है।

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

PM-Modi-को-टीम-इंडिया-ने-दिया-ये-गिफ्ट-वायरल-हो-रही-गिफ्ट-की-तस्वीर
Read Next

PM Modi को टीम इंडिया ने दिया ...