You will be redirected to an external website

नौकरी तलाश रही ये लड़की बन गई इस खिलाड़ी की पत्नी, ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

नौकरी-तलाश-रही-ये-लड़की-बन-गई-इस-खिलाड़ी-की-पत्नी-ऐसे-शुरू-हुई-लव-स्टोरी-

जेपी डुमिनी

कई क्रिकेटर की लव स्टोरी आपने जरुर सुनी होगी जैसे विरोट कोहली, केएल राहुल लेकिन कुछ प्रेम कहानी ऐसी भी है जो बेहद ही दिचलस्प है हम आपको साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाडी जेपी डुमिनी की प्रेम कहानी भी बता रहे है दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी की पत्नी सू डुमिनी दोनों की प्रेम कहानी बेहद ही दिलचस्प है। बता दें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जेपी डुमिनी ने कमाल के बल्लेबाज है और खूब ही चर्चा बटौरी है आपको जानकर हैरान होगी की उनकी पत्नी सु डुमिनी भी दक्षिण अफ्रीका मे बेहद ही मशूहर है और एक ट्रैवल वेबसाइट पर काम करती है।

नौकरी की तलाश में जेपी डुमिनी से हुई थी मुलाकात
बता दें जेपी डुमिनी की पत्नी सू डुमिनी दो बच्चों की मां होने के बावजूद किसी सुपर मॉडल से कम नहीं है वे बेहद खूबसूरत और फिट है दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो सू डुमिनी नौकरी की तलाश कर रही थी साल 2008 में डुमिनी से मुलाकात हुई थी और दोनों को पहली ही नजर मे एक दूसरे से प्यार हो गया  और फिर दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया।


3 साल डेट के बाद शादी
बता दें जेपी डुमिनी ने अपनी पत्नी को तीन साल डेट किया और फिर साल 2011 में दोनों ने शादी की और दोनों की तस्वीर को काफी पसंद किया जाता है बता दें जेपी डुमिनी ने पिछले साल ही क्रिकेट को अलविदा कहा ।

डुमनी का करियर
वहीं करियर की बात करे तो दक्षिण अफ्रीक का ये खिलाड़ी काफी कमाल का है और 46 टैस्ट मैच में 2103 रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान 42 विकेट भी लिए ।
 

AUTHOR :Kajod Verma

इन-क्रिकेटर्स-की-प्रेम-कहानी-रह-गई-अधूरी,-किसी-का-एक्ट्रेस-से-अफेयर-तो--कोई-हुआ-था-विदेशी-मॉडल- Read Previous

इन क्रिकेटर्स की प्रेम क...

2023-की-सर्वे-का-खुलासा-विराट धोनी-नहीं बल्कि-ये-महान-खिलाड़ी-है-सबसे-अमीर-क्रिकेटर-
Read Next

2023 की सर्वे का खुलासा विर...